जल संवाद श्रंखला
मंथन अध्ययन केन्द्र द्वारा प्रदेश में जल क्षेत्र सुधार गतिविधियिों का अध्ययन किया जा रहा है। इसी के तहत सन 2014 में होशंगाबाद, पिपरिया और इटारसी की जलप्रदाय योजनाओं का अध्ययन किया गया है। ये सारी योजनाऍं केन्द्र सरकार अनुदानित यूआईडीएसएसएमटी के तहत स्वीकृत है। इन सभी नगरों की जलप्रदाय व्यवस्थाऍं भूजल आधारित है। मंथन द्वारा अध्ययन और इन अध्ययनों के निष्कर्षों को स्थानीय समुदाय के साथ साझा किए जाने की प्रक्रिया के तहत इन नगरों में कार्याशालाऍं आयोजित की गई हैं।
- पहला प्रादेशिक संवाद जल संवाद संयोजन समिति और मंथन द्वारा 25 दिसंबर 2014 को पिपरिया में आयोजित किया गया। इस संवाद की हिन्दी अंग्रेजी रपट देखने के लिए यहॉं क्लिक करें।
- पीडीएफ फार्मेट में संवाद की हिन्दी रपट यहॉं से और अंग्रेजी रपट यहाँ से डाउनलोड करें।
- पिपरिया की जलप्रदाय योजना के अध्ययन रपट यहॉं से डाउनलोड करें।
- उपभोक्ता संरक्षण मंच के साथ मिलकर दूसरा संवाद इटारसी में 3 फरवरी 2015 को आयोजित किया गया। इस संवाद की हिन्दी/अंग्रेजी रपट देखने के लिए यहॉं क्लिक करें।
- पीडीएफ फार्मेट में संवाद की हिन्दी रपट यहॉं से और अंग्रेजी रपट यहाँ से डाउनलोड करें।
- इटारसी की जलप्रदाय योजना की अध्ययन रपट यहॉं से डाउनलोड करें।
- सांझा जन पहल के साथ मिलकर तीसरा सामुदायिक संवाद होशंगाबाद में 1 मार्च 2015 को आयोजित किया गया जिसकी रपट देखने के लिए यहॉं क्लिक करें।
- पीडीएफ फार्मेट में संवाद की रपट यहाँ से डाउनलोड करें।
- होशंगाबाद की जलप्रदाय योजना के अध्ययन रपट यहॉं से डाउनलोड करें।