Shripad Dharmadhikary
Shripad Dharmadhikary completed his B.Tech in mechanical engineering from IIT Bombay (now Mumbai) in 1985, and after working for few years with industry, become a full-time activist in the Narmada Bachao Andolan (NBA), a mass movement of the people affected by large dams on the Narmada river. In 2001, he relinquished full time work of the NBA to set up Manthan Adhyayan Kendra. Shripad’s work interests include dams, rivers, irrigation, hydropower, privatisation and commodification of water, analysis of water and energy policies, energy-water nexus and environmental flows. He has also completed an online course in environmental flows from UNESCO-IHE.
श्रीपाद धर्माधिकारी
श्रीपाद धर्माधिकारी ने 1985में आई॰आई॰टी॰ मुंबई से मैकेनिकल अभियांत्रिकी में बी॰ टेक॰ डिग्री प्राप्त की। कुछ छोटे उद्योगों के साथ कुछ साल काम करने के पश्चात् वे नर्मदा बचाओ आंदोलन में पूर्णकालीन कार्यकर्ता के रूप में शामिल हुए। नर्मदा बचाओ आंदोलन नर्मदा नदी पर बन रहे बड़े बाँधों से प्रभावितों का जन आंदोलन है। 2001 में श्रीपाद ने नर्मदा आंदोलन के पूर्णकालीन कार्य को छोड़ कर मंथन अध्ययन केंद्र की स्थापना की। नदियाँ, बड़े बाँध, सिंचाई और जल विद्युत परियोजनाएँ, पानी का निजीकरण और बाजारीकरण, जल और ऊर्जा नीतियों का विश्लेषणात्मक अध्ययन, जल-ऊर्जा जुड़ाव, पर्यावरणीय बहाव आदि मुद्दों से उनका काम जुड़ा हुआ है। पर्यावरणीय बहाव विषय में उन्होंने UNESCO-IHE से ऑनलाइन प्रशिक्षण पूरा किया है।
Rehmat
Rehmat, a science graduate, was a full time activist with the Narmada Bachao Andolan (NBA) for 10 years. Rehmat is a Narmada dam project affected person and belongs to village Chikhalda (Distt.-Dhar, MP), which is to be submerged by the Sardar Sarovar dam. After NBA, he underwent training in the design, planning and implementation of water harvesting projects, and was involved in the execution of several such works subsequently. He was initially with Manthan from July 2003 till Dec 2003, and then has been with Manthan since January 2005. Apart from the detailed study of Bhakra project, he has been associated with Manthan’s work on privatisation of water, particularly privatisation of urban water supply.
रेहमत
विज्ञान स्नातक रेहमत सरदार सरोवर बाँध प्रभावित गॉंव चिखल्दा (जिला-धार, म॰प्र॰) के निवासी हैं। उनने नर्मदा बचाओ आंदोलन में पूर्णकालीन कार्यकर्ता के रूप में 10 वर्ष काम किया। उसके बाद उन्होंने जल संग्रहण परियेाजनाओं की आयोजना, डिजाईन तथा निर्माण का प्रशिक्षण लिया और ऐसी कुछ परियोजनाओं के निर्माण में शामिल रहे। हैं। वे मंथन के साथ जुलाई 2003 से दिसंबर 2003 तक रहे और जनवरी 2005 से पुनः मंथन से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा भी वे मंथन से अनौपचारिक रूप से जुड़े रहे हैं। भाखड़ा के वृहत अध्ययन कार्य के अलावा वे पानी के निजीकरण खासकर शहरी जलप्रदाय के निजीकरण के मुद्दों भी जुड़े हुए हैं।
Avli Verma 
Avli Verma has completed her M.Phil in Planning and Development from IIT Bombay in 2016 where she submitted her thesis on ‘Climate Change and Vulnerability’ by constructing Vulnerability and Adaptive Capacity Index for the Coastal Districts of India. Before this she has completed her post-graduation with a M.Sc.in Environmental Sciences from Jawaharlal Nehru University, New Delhi. For her master’s dissertation, she examined the impact of leachate on thequality of groundwater in areas around Okhla Landfill Site, New Delhi. She interned with an autonomous think-tank ‘Council on Energy, Environment and Water, New Delhi’ for a summer research project on conflicts and internal security and natural resources. She has been working with Manthan since January 2018 and focusses on national inland waterways.
अवली वर्मा
अवली वर्मा ने 2016 में आईआईटी –बॉम्बे, मुंबई से प्लानिंग और डेवलपमेंट में एम. फिल. किया है। उनका शोधपत्र तटीय इलाकों में जलवायु परिवर्तन और अति संवेदनशीलता पर आधारित था जो अति संवेदनशीलता और अनुकूलन क्षमता को सूचकांक बनाकर किया गया था। इससे पहले उन्होंने जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय, दिल्ली से पर्यावरणीय विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने ओखला लैंडफिल (दिल्ली) के आस-पास के इलाकों में भूजल की गुणवत्ता का आंकलन किया। अवली ने कौंसिल ऑफ इनर्जी, इनवायनमेंट एण्ड वाटर, नई दिल्ली के साथ एक ‘समर इंटर्नशिप’ प्रोजेक्ट किया जिसके तहत प्राकृतिक संसाधनों और आंतरिक सुरक्षा एवं संघर्षों पर अध्ययन किया गया। अवली जनवरी 2018 से मंथन अध्ययन केन्द्र के साथ जुड़ी है तथा अंतर्देशीय जलमार्गों पर केन्द्रित काम कर रही हैं |
Ahemad Shaikh
Ahemad Shaikh has completed his graduation in Sociology from Modern College of Arts, Science &Commerce, University of Pune, in 2007 and completed his Masters in Social Work (MSW) from Tilak Maharashtra University, Pune, in 2009. He has been associated with Manthan from February 2016. His main area of work is data compilation, tabulation and mapping of information related to water and energy sectors in India.
अहमद शेख
अहमद शेख ने 2007 मे पुणे विश्वविद्यालय के मॉडर्न कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स, पुणे से समाजशास्त्र (सोशियोलॉजी) में स्नातक और 2009 में पुणे के तिलक महाराष्ट्र विद्यापीठ से समाज कार्य में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की है। अहमद फरवरी 2016 से मंथन से जुड़े हैं। इनका मुख्य कार्य पानी और उर्जा सम्बन्धी जानकारी एकत्रित करना, उनका सारणीकरण और मानचित्रण करना है।
Sehr
Sehr graduated with a bachelor’s degree in Media Studies from Symbiosis Institute of Media & Communication (UG) with a Public Relations major in 2017. Dissatisfied with the choice of industry, after college Sehr worked with the Coastal Resource Centre (CRC), a project of The Other Media based in Chennai. She worked in the capacity of a Campaigner on themes of municipal solid waste management and the ‘Save Ennore Creek’ Campaign (thermal power plants,fly ash and CRZ related issues). Following the time working on coastal issues, Sehr interned with Hasdeo Arand Bachao Sangharsh Samiti (HASS) , based out of Korba district, Chhattisgarh. As an intern she looked into themes of forest rights, land and resettlement issues and the stress on the forest due to the coal mine. Carrying forward her interest in coal, Sehr has been working with Manthan since September 2018 in the capacity of a researcher. Her area of focus is the intersection of water and coal, primarily in the context of thermal power plants in India (impacts of coal based electricity generation on water).
सहर
सहर ने २०१७ में सिम्बॉयोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ़ मीडिया एंड कम्युनिकेशन से मीडिया स्टडीज़ में स्नातक पढ़ाई की है। इसके बाद चेन्नई स्थित ‘अदर मीडिया’ के ‘कोस्टल रिसोर्स सेंटर प्रोजेक्ट’ में एक कार्यकर्ता के रुप में काम किया। इस काम में म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (नगरीय ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन) और ‘सेव एन्नोर क्रीक कैम्पेन’ में उनकी सक्रिय सहभागिता रही। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले में स्थित ‘हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिती’ में इंटर्न (प्रशिक्षु) के रूप में काम किया। इसके तहत वन अधिकार, जमीन अधिकार, विस्थापन, कोयला खदानों से जंगलो पर प्रभाव का अध्ययन शामिल था। कोयला और उसके प्रभावों के अध्ययन में रूचि के कारण वे सितम्बर 2018 से ‘मंथन’ के साथ शोधकर्ता के रूप में जुड़ी है। उनका काम का मुख्य रुप से पानी और कोयले से जुड़े बुनियादी सवालों के अध्ययन पर केन्द्रित है।
Ashish sinha
Ashish joined Manthan Adhyayan Kendra, Pune in March 2019 and is currently studying the impacts of coal mining on Water resources. He holds a Masters’ degree in Water Policy and Governance (2016-18) from Tata Institute of Social Sciences, Mumbai. Ashish is interested in working on Water pollution, drinking water in both urban and rural aspect, Groundwater Management, Sanitation, irrigation, Traditional water laws and rights. He has interned with Megh Pyne Abhiyan, New Delhi (2017), an NGO working on Groundwater management and Sanitation in Bihar. He was one of the coordinators of the very First edition of Water Talk series in 2017 organised at Tata Institute of Social Sciences, Mumbai.
आशीष सिन्हा
आशीष ने मुंबई स्थित टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान से स्नातकोत्तर की डिग्री, वॉटर पॉलिसी और गवर्नेंस (2016-2018) में प्राप्त की है| वे मंथन अध्ययन केंद्र से मार्च 2019 में जुड़ें| आशीष, जल प्रदूषण, भूगर्भीय जल प्रबंधन, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पीने का पानी, सैनीटेशन, परंपरागत जल के अधिकार एवं उनसे जुड़े नियम कानूनों एवं कृषि सिचाई से संबंधित मुद्दों पर काम करने में दिलचस्पी रखते हैं| आशीष बिहार स्थित मेघ पाइन अभियान में इनटर्न (2017) रह चुके हैं जो की बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाको में भूगर्भीया जल, पीने के पानी एवं सैनीटेशन के मुद्दों पर काम करता है | वे टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान, मुंबई में हर साल होने वाले वॉटर टॉक सिरीज़ 2017 (पहला संस्कारण ) के मुख्य संयोजकों में से एक थे |